Naya blog kaise banayein?
ब्लॉगर में अपना नया खुद का ब्लॉग कैसे बनाये ?
ब्लॉगर में हम किसी भी भाषा में ब्लॉग बना सकते है उसमे पेज और पोस्ट ऐड कर सकते है, इमेज और वीडियो भी अपलोड कर सकते है और हम चाहे तो रीडर्स के comments को भी मैनेज कर सकते है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे की ब्लॉगर में नया ब्लॉग कैसे क्रिएट करते है ?
- सबसे पहले हम ब्लॉगर.कॉम में sign in करेंगे (उसके लिए हमें Gmail से Log-इन होना चाहिए। )
- Login करने के बाद ब्लॉगर के बाये तरफ dropdown arrow पर क्लिक करके New blog पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम देना होगा जो भी नाम आप रखना चाहते है।
- अब Next बटन पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए एड्रेस या url देने के बाद Save बटन पर click कर दीजिये।
- आपका ब्लॉग अब शुरू हो गया है।