शुक्रवार

how to learn php

How to learn php and how to start php coding in my pc in Hindi?

अगर आप अपने pc पर php में कोडिंग शुरू करना चाहते है तो आपको इन चरणों का पालन करना होगा जैसे की :

Install php वेब सर्वर सॉफ्टवेयर : Php एक server side स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है इसीलिए सबसे पहले आपको एक वेब सर्वर सॉफ्टवेयर अपने pc में install करना होगा क्यूंकि php कोडिंग को चलाने के लिए वेब सर्वर की जरुरत होती है।

XAMPP server अपने pc में कैसे install करें ?

XAMPP (X-ऑपरेटिंग सिस्टम, अपाचे, Mysql, Php, Perl) में Apache सर्वर की मदद से हम अपने php कोड को Pc के localhost पे रन कर पाते है।

इस सर्वर को अपने pc में इनस्टॉल करने के लिए आपको xampp php server download को क्लिक करके डाउनलोड करना होगा।
जब सेटअप डाउनलोड हो जाये उसके बाद आप अपने pc के c-drive में आप इसे इंस्टाल कर ले।

इनस्टॉल करने के बाद आपको c-drive में जाना है वहां आपको xampp नाम का फोल्डर मिलेगा, जिसके अंदर htdocs नाम का फोल्डर होता है जिसमे हम अपना php का प्रोजेक्ट या वेबसाइट बनाते है।

Php फाइल में कोड कैसे लिखें ?

php कोड लिखने के लिए सबसे पहले .php एक्सटेंशन की फाइल बना ले और उसके बाद आप उस फाइल में अपना कोड लिखना शुरू कर सकते है। यहाँ निचे php फाइल के कोड का उदाहरण दिया हुवा है जिसे देखकर आप प्रैक्टिस कर सकते हैं।


<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Hello World!</title>
</head>
<body>
<?php
echo "Hello World!";
?>
</body>
</html>